लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल ने आज बाबू बनारसी दास वार्ड में एक साथ कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को 77.35 लाख रुपये की सौगात दी।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
- वार्ड में 25 नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी
- विभिन्न गलियों व मोहल्लों में इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी
- जलभराव वाली गलियों में नालियाँ व ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा
- सामुदायिक भवन का सौंदर्यीकरण और सुधार कार्य
महापौर ने फीता काटकर और पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे। पार्षद अनीता सुशील तिवारी पप्पी, पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
महापौर ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर वार्ड में बुनियादी सुविधाएँ पहुँचें। बाबू बनारसी दास वार्ड में लंबे समय से जलभराव, अंधेरा और टूटी सड़कों की शिकायत थी। आज इन सबका समाधान शुरू हो गया।”
स्थानीय लोगों ने महापौर और पार्षद का फूलमालाएँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बुजुर्ग महिलाएँ आशीर्वाद देती रहीं और बच्चों ने तालियाँ बजाकर खुशी जाहिर की।
बाबू बनारसी दास वार्ड अब चमकने लगा है! लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम।
