मशरूम उत्पादन से किसान एवं उद्यमी बढ़ाएं अपनी आमदनी - Aaj Tak Media

मशरूम उत्पादन से किसान एवं उद्यमी बढ़ाएं अपनी आमदनी

संवाददाता — कानपुर देहात

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. बल्देव प्रसाद ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत जनपद के किसान एवं उद्यमियों को मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न इकाइयों की स्थापना पर आकर्षक अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन इकाई स्थापित करने पर 30 लाख रुपये की लागत के सापेक्ष 40 प्रतिशत अनुदान, अधिकतम 12 लाख रुपये, क्रेडिट बैंक इंडेंट सब्सिडी के रूप में अनुमन्य है। इसी प्रकार मशरूम स्पॉन उत्पादन इकाई स्थापित करने पर 20 लाख रुपये की लागत पर 40 प्रतिशत अनुदान, अधिकतम 8 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन इकाई लगाने पर भी 20 लाख रुपये की लागत पर 40 प्रतिशत सहायता, अधिकतम 8 लाख रुपये तक देय है। उपरोक्त तीनों इकाइयों को एक साथ भी स्थापित किया जा सकता है, जिसमें इकाईवार 40 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य होगा।

कम लागत एवं छोटे पैमाने पर खुले में छप्पर विधि से मशरूम उत्पादन इकाई लगाने पर 2 लाख रुपये की लागत के सापेक्ष 50 प्रतिशत राज्य सहायता, अर्थात 1 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा। छप्पर का आकार 200 वर्ग फुट निर्धारित है तथा प्रति लाभार्थी अधिकतम 5 छप्परों तक का लाभ लिया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान एवं उद्यमी उद्यान विभाग, विकास भवन माती, कानपुर देहात (कक्ष संख्या–315) में संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला उद्यान अधिकारी के सीयूजी मोबाइल नंबर 9151066898 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply