कानपुर देहात | दिनांक 18 दिसम्बर, 2025
जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात एवं शकुन्तला कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बहावलपुर सिकन्दरा, कानपुर देहात के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 18 दिसम्बर, 2025 को संस्थान परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 18 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में कुल 657 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कर सहभागिता की, जिनमें से 402 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया।
रोजगार मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में श्रीमती शशि तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा शकुन्तला कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर संस्थान से कबीरूल हसन, नौशाद, शमसुद्दीन (ग्राम प्रधान), कृष्ण कुशवाहा (संरक्षक), विवेक प्रताप सिंह (डायरेक्टर), विमल पाल (प्रधानाचार्य), राकेश प्रजापति (रजिस्ट्रार) सहित राजकीय आईटीआई नोडल के आलोक कुमार, चन्द्रमणि त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
