दिनांक — 19.12.2025
संवाददाता — कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण, घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना मंगलपुर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
वादी श्री इरफान पुत्र मु० बक्स, निवासी विष्णुबाग गाड़ीपुरा, थाना कोतवाली इटावा, जनपद इटावा द्वारा थाना मंगलपुर पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि दिनांक 30.09.2025 को अभियुक्तगण द्वारा वादी की पुत्री की शादी में दिए गए दहेज से असंतुष्ट होकर तीन लाख रुपये नगद एवं मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग की गई। मांग पूरी न होने पर वादी की पुत्री नेहा की हत्या कर दी गई।
उक्त प्रकरण में थाना मंगलपुर पर मु0अ0सं0 342/25, धारा 85/80(2) बीएनएस एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना मंगलपुर पुलिस द्वारा की गई सतत कार्रवाई के परिणामस्वरूप मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अफशार उर्फ मुखिया पुत्र छुट्टन, निवासी कस्बा व थाना मंगलपुर, जनपद कानपुर देहात, उम्र 47 वर्ष, को दिनांक 19.12.2025 को कब्रिस्तान के पास, कस्बा मंगलपुर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
-
अफशार उर्फ मुखिया पुत्र छुट्टन, उम्र 47 वर्ष
निवासी — कस्बा व थाना मंगलपुर, जनपद कानपुर देहात
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
-
थाना मंगलपुर पुलिस
कानपुर देहात पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई महिला अपराधों के प्रति सख्त रुख एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
यदि आप चाहें तो मैं इसे
