जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 07 नवम्बर 2025
कानपुर देहात, 07 नवम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में आज कानपुर मण्डल के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों से आए हुए मिट्टी कला के उत्कृष्ट शिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए शिल्पियों ने अपने-अपने मिट्टी से निर्मित पारंपरिक एवं आधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन किया। इन उत्पादों का मूल्यांकन कानपुर विश्वविद्यालय से आए हुए फाइन आर्ट विभागाध्यक्ष प्रो. राजकुमार एवं प्रोफेसर ज्योति बली यादव द्वारा किया गया। मूल्यांकन के उपरांत विजेता शिल्पियों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया।
🏆 पुरस्कार विवरण:
-
प्रथम पुरस्कार: रामरतन, बिठूर (कानपुर नगर) — ₹15,000/-
-
द्वितीय पुरस्कार: अमित कुमार, बिधूना (औरैया) — ₹12,000/-
-
तृतीय पुरस्कार (संयुक्त): नरेन्द्र कुमार, पुखरांया (कानपुर देहात) एवं अंकित कुमार, महाराजपुर (कानपुर नगर) — ₹10,000/- प्रत्येक
सभी विजेताओं को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र मैथानी, विधायक, गोविन्द नगर (कानपुर) ने अपने संबोधन में कहा कि “यह सरकार गरीबों, वंचितों एवं बेरोजगारों की चिंता करती है। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘रोजगार पाने वाला नहीं, देने वाला बनो’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार माटीकला उद्योग को प्रोत्साहन दे रही है।”
उन्होंने कहा कि “योगी सरकार ने माटीकला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तालाब पट्टा उपलब्ध कराने की पहल की है, जिससे ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता, चेयरमैन, उ.प्र. खादी ग्रामोद्योग महासंघ ने की, तथा संचालन अशोक कुमार शर्मा, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार अग्निहोत्री (जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कानपुर देहात), राजेन्द्र कुमार (फर्रुखाबाद), बालगोविन्द तिवारी (इटावा), प्रदीप गुप्ता (कन्नौज) सहित मनोज पाठक, राजीव द्विवेदी, हरेन्द्र, वरुण जौहरी, राजेश, विवेक त्रिवेदी आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन के.के. पाण्डेय द्वारा किया गया।
