दिनांक — 19.12.2025
संवाददाता — कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कानपुर देहात पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
थाना शिवली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 398/2025, धारा 3/5ए/8 उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11(1)(च) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त पर ₹25,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था।
घटना का विवरण
दिनांक 11.12.2025 को थाना शिवली क्षेत्र के ग्राम रामपुर गजरा के जंगलों में 37 गौवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक बांधकर काटने व अवैध परिवहन के उद्देश्य से एकत्र किया गया था। इस संबंध में थाना शिवली पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया।
दिनांक 16.12.2025 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त
-
मोहर सिंह पुत्र गोपी बंजारा निवासी टीन टपरिया, थाना सुकेत, जिला कोटा (राजस्थान)
-
राजू पुत्र गोरेलाल बंजारा निवासी टीन टपरिया, थाना सुकेत, जिला कोटा (राजस्थान)
को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त शादाब पुत्र स्व. हमीद, निवासी गांधी नगर, कस्बा व थाना सिकन्दरा, जनपद कानपुर देहात का नाम प्रकाश में आया।
उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा ₹25,000 का पुरस्कार घोषित किया गया।
गिरफ्तारी
थाना शिवली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 19.12.2025 को ₹25,000 के पुरस्कार घोषित अभियुक्त शादाब पुत्र स्व. हमीद, उम्र करीब 30 वर्ष, को ग्राम भुजपुरा तिराहा, थाना शिवली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
-
नाम: शादाब पुत्र स्व. हमीद
-
निवासी: गांधी नगर, कस्बा व थाना सिकन्दरा, जनपद कानपुर देहात
-
उम्र: लगभग 30 वर्ष
आपराधिक इतिहास
-
मु0अ0सं0 398/2025
धारा 3/5ए/8 उ.प्र. गौवध निवारण अधिनियम
धारा 11(1)(च) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम
पूछताछ का सार
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर जंगलों में घूमने वाले गौवंशीय पशुओं को चोरी-छिपे पकड़कर एकत्र करता था तथा उन्हें ट्रक के माध्यम से अन्य राज्यों में अवैध रूप से भेजकर कटान कराता था। ग्राम रामपुर गजरा के जंगल में पकड़े गए पशुओं को भी इसी उद्देश्य से एकत्र किया गया था, किंतु पुलिस के पहुंचने पर सभी अभियुक्त मौके से फरार हो गए थे।
बरामदगी
-
एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन (वीवो कंपनी)
गिरफ्तारी करने वाली टीम
-
थाना शिवली पुलिस
कानपुर देहात पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण एवं गौवंश संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय उपलब्धि है।
