अनाथ, परित्यक्त व आपात स्थिति में रह रहे व्यक्तियों के पुनर्वासन की कार्रवाई
संवाददाता — उरई/जालौन
माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ में योजित ज्योति राजपूत बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य प्रकरण में दिनांक 24 नवंबर 2025 को पारित आदेश के क्रम में जनपद जालौन में दिनांक 20 दिसंबर 2025 को रेलवे स्टेशन उरई पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
यह अभियान जिलाधिकारी जालौन एवं जिला विकास अधिकारी जालौन / प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में गठित विभिन्न विभागीय समितियों द्वारा संचालित किया गया। अभियान का उद्देश्य कठिन परिस्थितियों में सड़क पर निवास कर रहे अनाथ, परित्यक्त अथवा आपात स्थिति में रह रहे व्यक्तियों की पहचान कर उनके पुनर्वासन की कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा।
रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग, नगर निगम, डूडा, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की कुल 07 टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में निरीक्षण किया गया। इस दौरान सड़क पर रहने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा संचालित पुनर्वास योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आवश्यकतानुसार सहायता उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग से डॉ. आनंद वर्मा, श्रम विभाग से जगदीश वर्मा, महिला कल्याण विभाग से जुली खातून एवं प्रतीक्षा सिंह, डूडा विभाग से अहमद, समाज कल्याण विभाग से देवेंद्र त्रिवेदी तथा पुलिस विभाग से राजकुमार वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, जिससे समाज के कमजोर एवं असहाय वर्ग को संरक्षण एवं पुनर्वास उपलब्ध कराया जा सके।
