उद्यान विभाग द्वारा कृषक मेले का आयोजन, किसानों को उन्नत किस्म के प्याज व लहसुन बीज निःशुल्क वितरित - Aaj Tak Media

उद्यान विभाग द्वारा कृषक मेले का आयोजन, किसानों को उन्नत किस्म के प्याज व लहसुन बीज निःशुल्क वितरित

संवाददाता
उरई/जालौन | दिनांक 08 दिसंबर 2025

उद्यान विभाग जालौन द्वारा 08 दिसंबर 2025 को कृषक मेले का आयोजन किया गया। मेले में पंजीकृत किसानों श्री रामलखन, श्री रामप्रताप, श्री शिवपाल सिंह एवं श्री विजय सिंह को प्याज के उन्नत किस्म के बीज निःशुल्क वितरित किए गए। इसके साथ ही श्री दुर्गाप्रसाद, श्री हरीसिंह, श्री अनिल कुमार, श्री भगवान सिंह, श्रीमती कुन्ती देवी, श्री कैलाश, श्री टीकाराम आदि किसानों को लहसुन एवं अन्य शाकभाजी/मसाला फसलों के उन्नत बीज उपलब्ध कराए गए।

कृषक मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम अनुरागी द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यान विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर किसान अपनी आय दोगुनी करने के लक्ष्य को साकार कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को आधुनिक तकनीकों और उन्नत बीजों के उपयोग के लिए प्रेरित किया।

गोष्ठी में उपस्थित किसानों को जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, अनुदानों तथा तकनीकी सहायता की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों के किसानों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

Leave a Reply