महिला सुरक्षा और परिवार सशक्तिकरण में नई पहल
संवाददाता — कानपुर देहात
दिनांक 21.12.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदया कानपुर देहात, श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के अभियान “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत की गई।
प्रोजेक्ट नई किरण का उद्देश्य
-
बिखरे परिवारों को एक सूत्र में जोड़ना।
-
आपसी समझौते और सहमति के माध्यम से परिवारों में सामंजस्य स्थापित करना।
इस कार्यक्रम में कुल 38 मामले आए, जिनमें से 04 परिवारों में सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद आपसी सहमति के आधार पर समझौता कराया गया। पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार हुए। शेष प्रार्थना पत्रों में आगामी तिथि निर्धारित की गई।
विशेष योगदान
कार्यक्रम में थानाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, हमराह म० हे0का0 54 जयमाला, म0का0 1149 शालू देवी, म0का0 1284 कु0 रीनू, म0का0 1045 शिवम पाण्डेय, म0का0 345 रागिनी, महिला सहायता प्रकोष्ठ पुलिस ऑफिस माती और प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्य—डा. पूनम गुप्ता, श्री रामप्रकाश, श्री जियाउल हक आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि प्रोजेक्ट नई किरण के माध्यम से परिवारों को सशक्त और सुरक्षित बनाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा और समाज में स्थायी सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
