सर्राफा बाजार में सोना-चांदी ने लगाई रफ्तार: 24 कैरेट सोना 1,34,520 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार - Aaj Tak Media

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी ने लगाई रफ्तार: 24 कैरेट सोना 1,34,520 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला है। त्योहारी सीजन और वैश्विक संकेतों के बीच खरीदारों की चमक बढ़ गई है।

आज की ताजा कीमतें (दिल्ली बाजार)

  • 24 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹1,34,520 (↑ ₹1,230)
  • 22 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹1,23,310 (↑ ₹1,230 के करीब)
  • चांदी (1 किलोग्राम): ₹1,23,460 (↑ ₹1,230)

वैश्विक बाजार में भी सोना 2,700 डॉलर प्रति औंस के पार बना हुआ है। डॉलर में कमजोरी और जियोपॉलिटिकल तनाव इसके पीछे मुख्य कारण हैं।

खरीदारों के लिए क्या? ज्वेलर्स का कहना है कि शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है और कीमतों में यह उछाल आने के बावजूद मांग मजबूत बनी हुई है। हालांकि कुछ खरीदार इंतजार कर रहे हैं कि कीमतें थोड़ी स्थिर हों।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर वैश्विक स्तर पर तनाव बना रहा तो सोना ₹1,35,000 और चांदी ₹1,25,000 के पार भी जा सकती है।

तो जो खरीदारी का प्लान बना रहे थे, उनके लिए बाजार ने फिर ग्रीन सिग्नल दे दिया है – लेकिन सावधानी से!

Leave a Reply