कानपुर देहात। दिनांक 07 दिसंबर 2025 को पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए एक विशेष वेलनेस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मुफ्त होम्योपैथिक चिकित्सा, परामर्श और दवाएँ वितरित की गईं।
कैंप की मुख्य झलकियाँ
- मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना सखी ने स्वयं स्टॉल का उद्घाटन किया
- होम्योपैथिक डॉक्टरों की टीम ने मौसमी बीमारियों, तनाव, नींद की समस्या, बच्चों के रोग आदि पर परामर्श दिया
- सैकड़ों पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्यों ने कैंप का लाभ उठाया
- बच्चों को विटामिन-कैल्शियम की दवाएँ, महिलाओं को थायराइड-एनीमिया की दवाएँ वितरित की गईं
एसएसपी भावना सखी ने कहा “हमारा पुलिस परिवार दिन-रात जनता की सेवा में लगा रहता है। उनकी सेहत का ख्याल रखना भी हमारी प्राथमिकता है। होम्योपैथिक इलाज साइड इफेक्ट फ्री और सस्ता होता है, इसलिए आज यह कैंप लगाया गया।”
कैंप में मौजूद पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने इस पहल की दिल खोलकर तारीफ की। कईयों ने कहा कि पहली बार पुलिस लाइन में इतना उपयोगी और हृदयस्पर्शी आयोजन हुआ।
कानपुर देहात पुलिस एक बार फिर मानवता की मिसाल बनी। खाकी सिर्फ कानून नहीं, अपनों की सेहत का भी ख्याल रखती है!
