“वीर बाल दिवस” एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - Aaj Tak Media

“वीर बाल दिवस” एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता — कानपुर देहात

जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में “वीर बाल दिवस” तथा बाल विवाह मुक्त भारत (100 दिवसीय विशेष) अभियान के अंतर्गत दिनांक 22 दिसंबर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन की जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वीर बाल दिवस भारत के बच्चों के अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति को स्मरण करने का राष्ट्रीय दिवस है, जो नई पीढ़ी को धर्म, सत्य, साहस, निष्ठा और मानवता के मूल्यों पर चलने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की जानकारी देते हुए बताया कि कानून के तहत लड़कों की न्यूनतम विवाह आयु 21 वर्ष और लड़कियों की 18 वर्ष निर्धारित है। बाल विवाह को बढ़ावा देने वालों के लिए दंड का प्रावधान है, जबकि पीड़ितों को सुरक्षा और राहत प्रदान की जाती है, जिससे समाज से बाल विवाह का उन्मूलन हो सके और बच्चों के अधिकारों एवं कल्याण को सुनिश्चित किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित महिला योजना आदि की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न टोल-फ्री नंबर—
महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 एवं एंबुलेंस सेवा 108—के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित बालक-बालिकाओं को उनके अधिकारों, संबंधित योजनाओं एवं कानूनों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव, लेखा सहायक महेंद्र श्रीवास्तव, संस्थान के प्रधानाचार्य, अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply