“सरदार @150 – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत कानपुर देहात में राष्ट्रीय एकता दिवस पर भव्य आयोजन - Aaj Tak Media

“सरदार @150 – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत कानपुर देहात में राष्ट्रीय एकता दिवस पर भव्य आयोजन

कानपुर देहात, 31 अक्टूबर 2025।
लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज पूरे जनपद में “सरदार @150 – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान” के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद, तहसील, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत और विद्यालय स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में मा. बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने पुलिस लाइन, कानपुर देहात से “यूनिटी रन” को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मंत्री ने इस दौरान कहा कि “सरदार पटेल का जीवन समर्पण, एकता, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रीय अखंडता का प्रतीक है। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

इसके उपरांत स्पोर्ट्स स्टेडियम अकबरपुर से अकबरपुर डिग्री कॉलेज तक भव्य पदयात्रा (यूनिटी मार्च) का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के साथ एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार, जिलाध्यक्ष रेणुका सचान, जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., अधिकारीगण, छात्र-छात्राएँ और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

अकबरपुर डिग्री कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सरदार पटेल के जीवन और देश की एकता में उनके योगदान पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं मंगल दल के सक्रिय सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मा. मंत्री ने कहा कि “सरदार पटेल का योगदान केवल भारत के भौगोलिक एकीकरण तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने राष्ट्र को आत्मनिर्भरता और संगठन की भावना से भी जोड़ा। आज युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे भारत को हर क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएंगे।” इसके उपरांत सभी उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में मा. जिलाध्यक्ष रेणुका सचान और विधायक पूनम संखवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि “सरदार पटेल भारतीय एकता के प्रतीक हैं, उनकी नीतियाँ आज भी आत्मनिर्भर भारत के मार्गदर्शन का आधार हैं।”

अंत में जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी विभागों, विद्यालयों और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि एकता, सौहार्द और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का अवसर है।”

कार्यक्रम के समापन पर मा. राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने अकबरपुर डिग्री कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र-छात्राएँ, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply