भव्यता के साथ ग्राम पड़री में रामलीला का हुआ शुभारम्भ - Aaj Tak Media

भव्यता के साथ ग्राम पड़री में रामलीला का हुआ शुभारम्भ

 

कोंच (जालौन) मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीबन पर आधारित रामलीला का सफल मंचन दिन गुरुबार को ग्राम पड़री स्थित तला बाली माता के पास आयोजित रामलीला मंचन का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने फीता काटकर किया जिसमें बिधायक ने मंत्रोचार के बीच गणेश पूजन उपरांत प्रभु श्रीराम दरबार की आरती उतारकर जैसे ही उनका तिलक किया बैसे ही पूरे पंडाल में भय प्रकट कृपाला दीन दयाला के स्वर गुंजायमान हो उठे और ग्रामवासियों ने भक्ति रस में डूबकर भगवान प्रभु राम की आराधना करते हुए मंगल गीत का गुणगान किया वहीं कार्यक्रम व्यबस्थापक अंकित राज ने बताया कि यह कार्यक्रम गुरुबार 25 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर अनवरत रूप से दिनांक 3 जनवरी दिन शनिवार तक चलेगा और यह धार्मिक अनुष्ठान राज तिलक के साथ ही सम्पन्न होगा इस अवसर पर बिधायक ने बोलते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम हमें मर्यादा का पाठ पढ़ाते है और राम चरित मानस हमें धर्म और मर्यादा में रहते हुए दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करती है अतः हमें श्रीराम के आदर्शों का अनुशरण करना चाहिए इस दौरान मंच संचालक योगेंद्र सिंह सुशील सुरेंद्र संतोष यशवंत सिंह रामकुमार कौशल किशोर भ्रष्ट पत्रकार दिलीप पटेल राजा बाबू अंकुश शैलेंद्र अमन कोमल आदित्य राहुल राज कुशवाहा भगवान शंकर सुमित अतुल राज श्याम सिंह कुशवाहा राकेश बिहारी छोटे राजा रणबीर अवनीश सोमनाथ राकेश मारइयां संजीव आचार्य जी लालमन लक्ष्मण सिंह सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply