बसंत पंचमी पर 367 कन्याओं का कर्णछेदन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न - Aaj Tak Media

बसंत पंचमी पर 367 कन्याओं का कर्णछेदन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

 

कोंच (जालौन) नगर में दिन शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर समाजसेवी प्रभंजन गर्ग के तत्वावधान में एक भव्य कर्ण छेदन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम नगर के रामगंज क्षेत्र में संपन्न हुआ जहां धार्मिक परंपरा और सामाजिक सेवा का सुंदर समन्वय देखने को मिला

इस अवसर पर कुल 367 कन्याओं का कर्ण छेदन संस्कार विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ उपस्थित रहे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन रहे उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और आयोजक समाजसेवी प्रभंजन गर्ग के इस पुनीत कार्य की सराहना की मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों से समाज में संस्कारों की भावना मजबूत होती है तथा जरूरतमंद परिवारों को भी सहयोग मिलता है उन्होंने आयोजक टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी

समाजसेवी प्रभंजन गर्ग ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान और संस्कार का पर्व है और कन्याओं के कर्ण छेदन जैसे संस्कार सामूहिक रूप से कराना उनका सामाजिक दायित्व है। उन्होंने सभी सहयोगकर्ताओं और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण भी किया गया।इस मौके परनगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल विपिन निरंजन संजीव गर्ग ओपी कुशवाहा प्रदीप वर्मा अशोक गुर्जर बादाम कुशवाहा सहित लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply