कोंच (जालौन) दिन शनिवार को मुहल्ला जबाहर नगर मियागंज स्थित मित्तल इंटीरियर्स में लगी आग से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए दिन रबिबार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा और उन्होंने निरीक्षण के दौरान फायर बिग्रेड की आग बुझाने में नाकामी को उजागर करते हुए फायर सर्विस की सुविधाओं को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किये जाने की मांग की निरीक्षण के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि गोदाम में रखे गद्दे कलर पलंग पी बी सी पैनल कबर फोम समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया और अनुमानता व्यापारी को लगभग 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है व्यापार मण्डल के महामंत्री डॉ दिलीप सेठ ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाबजूद फायर बिग्रेड समय पर और प्रभावी ढंग से काबू नहीं पा सकी जिससे यह भीषण अग्नि काण्ड हुआ और नुकसान उच्च स्तर तक पहुंच गया अगर समय से फायर सर्विस प्रभावी ढंग से कार्य करती तो आग पर जल्द ही काबू पाया जा सकता था उन्होंने जिला प्रशासन से कोंच फायर बिग्रेड सिस्टम को आधुनिक संसाधनों से लैश किये जाने की मांग की है जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके इस दौरान प्रदेश महामंत्री हरिओम बाजपेई जिला महामंत्री विनोद सैनी जिला अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी नगर अध्यक्ष संजय लोहिया जनसत्ता दल के महासचिव बृजेंद्र सिंह राजावत सहित तमाम व्यापारी बंधु मौजूद रहे।
