कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी अरबिंद सिंह चौहान पुत्र बब्बू सिंह ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि मेरा भतीजा अभिजीत चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह चौहान दिनांक 26 जनबरी 2026 को समय करीब दोपहर 12 बजे घर से मेरी स्कूटी जिसका नम्बर यू पी 92 जेड 3762 को लेकर मथुरा प्रसाद ग्राउंड पर क्रिकेट मैच खेलने गया और स्कूटी कैम्पस के बाहर रख दी और वहीं क्रिकेट खेलने लगा तभी समय करीब 1.08 बजे दोपहर उक्त स्कूटी को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया मेरा भतीजा क्रिकेट मैच खेलने के बाद जब बाहर आया तो स्कूटी गायब थी और मेरे भतीजे ने उक्त स्कूटी को काफी खोजा लेकिन वह कहीं नहीं मिली तभी मेरे भतीजे ने स्कूटी चोरी होने की जानकारी मुझे दी तो मैने भी काफी खोजबीन की मगर स्कूटी का कहीं कोई पता नहीं चल सका और स्कूटी चोरी करते बक्त चोर का बी डी ओ फुटेज सी सी टी बी कैमरे में रिकार्ड है अरबिंद सिंह चौहान ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर स्कूटी पता लगाए जाने की मांग की है।
