बड़ा हादसा: सोनभद्र में खनन के दौरान पहाड़ी धंसी, 15 मजदूर मलबे में दबे - Aaj Tak Media

बड़ा हादसा: सोनभद्र में खनन के दौरान पहाड़ी धंसी, 15 मजदूर मलबे में दबे

संवाददाता, सोनभद्र (यूपी)

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार शाम को अचानक पहाड़ी धंसने से काम कर रहे करीब 15 मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में एक क्रेन ऑपरेटर के भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है।

🛑 डीएम की रोक के बाद भी चल रहा था खनन

यह हादसा ओबरा क्षेत्र के बिल्ली इलाके में पत्थर खनन का कार्य चल रहा था। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, यह खनन उस स्थान पर हो रहा था जहां डीएम (जिलाधिकारी) के कार्यक्रम की वजह से पहले ही रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद, यह काम बालमुकुंद कृष्णा माइनिंग स्टोन में जारी था। अफसरों ने अब जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

🚧 बचाव कार्य में बाधा

मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को बुलाया गया है।

  • हादसे के समय मजदूर जिस खदान पर काम कर रहे थे, वह करीब 150 फीट गहराई में थी।

  • अधिकारियों के मुताबिक, अंधेरा बचाव कार्य में बाधा बन रहा है, जिससे टीम के लोगों को गहराई में उतरने में दिक्कत आ रही है।

डीएम ने बताया कि हादसे के वक्त नीचे एक कंप्रेसर मशीन के जरिए करीब 15 मजदूर काम कर रहे थे।

करीब 15 मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। अफसरों का कहना है कि पिल्हाड़ा माइनिंग क्षेत्र में दीवार जैसी संरचना गिर गई थी, जिसके चलते लोग मलबे में फंसे हैं।

Leave a Reply