गुजरते वर्ष में चिकित्सा विभाग में डॉक्टरो के होते रहे तबादले - Aaj Tak Media

गुजरते वर्ष में चिकित्सा विभाग में डॉक्टरो के होते रहे तबादले

 

कालपी (जालौन) गुजरते वर्ष 2025 के दौरान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में तमाम परिवर्तन का दौर चलता रहा। तीन सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों का बदलाव हुआ। वहीं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन का स्थानांतरण किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सक डॉ गोपाल जी द्विवेदी का स्थानांतरण रामपुर चिकित्सालय के लिए हुआ वही इस बार से चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक चक तथा डॉक्टर आदर्श गौतम की सी एच सी में तैनाती हुई। सी एच सी परिसर में मरीज की खून, पेशाब, शुगर आदि की जांच करने के लिए नया आलीशान प्रयोगशाला का भवन बन गया तथा प्रयोगशाला में स्थानांतरण किया गया।

इस साल 2025 में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी के चिकित्सक डॉक्टर सोनू गौतम का स्थानांतरण होने के उपरांत औरैया से आए डॉक्टर अमित पोरवाल की तैनाती हुई। इसी वर्ष प्राइवेट किराए के भवन से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का स्थानांतरण करके सी एच सी कालपी के नए भवन में अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी का भी तबादला हो गया।

 

फोटो – जांच के लिए बना नवनिर्मित प्रयोगशाला का भवन

Leave a Reply