14 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने पर नामजद पड़ोसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज  - Aaj Tak Media

14 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने पर नामजद पड़ोसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज 

 

कालपी (जालौन) अपने ही गांव की 14 वर्षीय किशोरी को भगा कर ले जाना पड़ोसी युवक को भारी पड़ गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर पुत्तू लाल के द्वारा शुरू कर दी गई है।

उक्त मामले को लेकर यमुना नदी के तट में स्थित ग्राम हीरापुर निवासिनी पीड़ित मां ने कोतवाली कालपी में अभियोग दर्ज कराते हुई अवगत कराया है कि प्रार्थनी की 14 वर्षीय पुत्री दिनांक 27. 12.2025 की सुबह 7:00 बजे घर से बाहर शौंच के लिए गई थी। जब काफी देर तक घर वापस नहीं आई तब प्रार्थिनी ने अपनी पुत्री की तलाश की तो प्रार्थनी को ज्ञात हुआ कि पुत्री को ग्राम का ही व्यक्ति श्याम पुत्र जगदेव निवासी ग्राम हीरापुर थाना कालपी जिला जालौन बहला फुसला कर अपने साथ कालपी की तरफ ले गया है। तब प्रार्थनी अपने भतीजे के साथ पुत्री की तलाश करते हुए कालपी आई और तलाश किया तो उक्त लड़का श्याम पुत्र जगदेव प्रार्थनी की पुत्री को बहला फुसलाकर कर गलत नीयत से रेलवे स्टेशन से भागने की फिराक में था। तब प्रार्थनी ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने उक्त श्याम को पकड़ लिया।

Leave a Reply