नए वर्ष पर युवाओं में दिखा गुलदस्तों का क्रेज - Aaj Tak Media

नए वर्ष पर युवाओं में दिखा गुलदस्तों का क्रेज

 

कोंच (जालौन) नगर में दिन गुरुवार को नए साल के स्वागत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला नववर्ष के आगमन के साथ ही पूरा बाजार रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक गुलदस्तों की खुशबू से महक उठा खासतौर पर युवाओं में नए साल को लेकर अलग ही उमंग दिखाई दी जिसका असर सीधे फूलों के बाजारों में नजर आया

नगर के प्रमुख इलाकों में चन्दकुआ चौराहा और मार्कण्डेश्वर तिराहा पर फूलों की दुकानों को विशेष रूप से सजाया गया था सुबह से ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने गुलाब लिली जरबेरा सहित विभिन्न प्रकार के फूलों से आकर्षक बुंके और कोन गुलदस्ते तैयार किए नववर्ष पर शुभकामनाएं देने के लिए फूलों की खरीददारी जमकर हुई

हालांकि बाजार में महंगे उपहारों की कोई कमी नहीं है लेकिन नए साल जैसे खास मौके पर फूलों का महत्व हमेशा बना रहता है फूल न सिर्फ भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम होते हैं बल्कि रिश्तों में मिठास भी घोलते हैं यही कारण है कि युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने फूलों को प्राथमिकता दी

चन्दकुआ स्थित फूल विक्रेता नीलेश हरि ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर फूलों और गुलदस्तों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है उन्होंने बताया कि इस बार रेड गुलाब और सुपर गुलाब की मांग सबसे ज्यादा रही इसके अलावा तैयार बुंके और कोन गुलदस्ते भी हाथोंहाथ बिके

नववर्ष के स्वागत में नगर का फूल बाजार पूरी तरह से गुलजार नजर आया रंग-बिरंगे फूलों खुशबू और उत्साह से भरे माहौल ने यह साफ कर दिया कि नए साल का स्वागत युबाओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ किया।

 

Leave a Reply