कोंच (जालौन) दिन गुरुबार नई साल 2026 का पहला दिन को सुबह से ही घने कोहरे और शीतलहर हांडकापऊ सर्दी ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया हालात ऐसे रहे कि सूर्य भगवान के दर्शन के लिये लोग तरस गये लेकिन सूर्य भगवान ने दर्शन नहीं डिये जिससे ठंड और अधिक बढ़ गई सर्द हवाओं और कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित
रहा घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड से पशु-पक्षी बूढे बच्चे भी बेहाल नजर आए वहीं सड़कों खेतों और खुले स्थानों पर जानवर ठंड से बचने के लिए इधर-उधर दुबके दिखाई दिए वहीं बूढे और बच्चे घरों में अलाव और गर्म कपडो मे सिमटे रहे
कड़ाके की ठंड का असर बाजारों पर भी साफ दिखाई दिया शहर के प्रमुख बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे आवश्यक कार्यों को छोड़कर लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए सुबह और शाम के समय सड़कों पर आवाजाही बेहद कम रही सर्दी के कारण नव वर्ष के उत्साह में भी कमी नजर आयी क्योंकि जिन लोगों को आस पास के पर्यटन स्थलों पर जाना था उन्होंने कड़कड़ाती सर्दी की वजह से अपना प्रोग्राम स्थगित कर दिया वहीं लोगों ने पिछले वर्ष की भांति होटलों एवं क्लबों में जाने की बजह धार्मिक एवं सनातनी परम्परा को अपनाने में ही अधिक रुचि दिखायी।
