अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थलों में अलाव का निरीक्षण कर जनता से किया संवाद  - Aaj Tak Media

अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थलों में अलाव का निरीक्षण कर जनता से किया संवाद 

 

कालपी (जालौन) गलनभरी भीषण सर्दी में यात्रियों राहगीरों निराश्रित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एसडीम मनोज कुमार सिंह समेत राजस्व अधिकारियों के द्वारा रात भर भ्रमण करके अलाव तथा रैन बसेरों का निरीक्षण करके जनता से संवाद किया।

जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह के द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जनता से संवाद स्थापित किया। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी तथा नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी, दुर्गा मंदिर चौराहा, मुन्ना फुल पावर चौराहा, बाईपास चौराहा, हरचंदपुर, इटौरा, आटा, जोल्हूपुर मोड़ आदि स्थान में अलाव की हकीकत जानी इसी क्रम में नया तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला के द्वारा कदौरा के आश्रय स्थलों के अलावा खानकाह शरीफ कालपी के शेल्टर होम का निरीक्षण किया।

 

फोटो – सार्वजनिक स्थलों में रात में निरीक्षण करते अधिकारी

Leave a Reply