कालपी ( जालौन) बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये 1 से 6 जनवरी तक मधु टंडन पब्लिक स्कूल में विन्टर किड्स कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
मधु टण्डन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डाक्टर नरेश मैहर, डायरेक्टर डाक्टर शुभम मिश्रा व डाक्टर मयंक त्रिपाठी शिक्षक एमएलसी प्रतिनिधि, प्रिंसिपल आशीष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विधालय प्रांगण में 1 जनवरी दिन गुरुवार से 6 जनवरी 2026 दिन मंगलवार तक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिसमें बच्चों को स्पीड हैंड राइटिंग,मेंटल मैथ्स,लाजिकल एबिलिटी,अबेकस तथा सेल्फ डिफेन्स जेसे महत्वपूर्ण विषय सिखायें जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य उद्देश्य बच्चों के सोचने व समझने की क्षमता,तेज निर्णय लेने की शक्ति और आत्म विश्वास को बढ़ाना है।
