किसानों ने समस्याओं को लेकर भरी हुंकार - Aaj Tak Media

किसानों ने समस्याओं को लेकर भरी हुंकार

 

कालपी (जालौन) गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत प्रगतिशील कृषक सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें किसानों ने विभिन्न समस्याओं को उठा कर एसडीएम को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निदान करने की मांग की।

मासिक पंचायत के उपरांत किसानों का प्रतिनिधिमंडल तहसील कालपी में पहुंचा। किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह राजू मलथुआ के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन को सौंपते हुए अवगत कराया है कि कालपी तहसील क्षेत्र कई इलाकों में अन्ना पशुओं से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। असमय बारिश तथा बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआवजा

किसानों को सहकारी समितियां तथा प्राइवेट दुकानों में निर्धारित रेट में डी ए पी तथा यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए। पशुओं से फसलों की बरबादी रोकी जाए।रियल टाइम खतौनी में जो गड़बड़ी है उसे जल्दी ठीक कराया जाए। राजकीय नलकूपों में विद्युत तथा यांत्रिक दोष को ठीक करा कर चलाया जाए।

अन्ना गोवंशों व जानवरों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जायें। मासिक पंचायत में मंडल महामंत्री सुरेश सिंह चौहान, अनुराग पांडेय,महेश लमसर,सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, ओम सिंह पूर्व प्रघान,देव करन सिंह, जयपाल सिंह,श्याम बाबू पाल, उदय सिंह इमलिया, लेख रामपाल शहादपुरा, जमराम कुशवाहा राजबहादुर लोहरगांव, सुरेंद्र पाल सिंह, देवकरण सिंह श्याम बाबू पाल, उदय सिंह इमलिया लेख रामपाल सहादपुरा, समेत किसान शामिल रहे।

Leave a Reply