कोंच (जालौन) वार्ड नंबर 1 मोहल्ला गांधीनगर मरई माता मंदिर के पास में विद्युत पोल ना लगे होने के कारण बरसों से लकड़ी के खम्भों के सहारे सहारे जर्जर विद्युत लाइन घरों की छतों को छूते हुए निकले हैं जिनसे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है इस समस्या को लेकर मुहल्ले बासियों ने चन्दकुआँ मैंन रोड पर धरना प्रदर्शन भी किया था और प्रदर्शन के दौरान बिधुत बिभाग ने एक महीने के अंदर समस्या के समाधन की बात कही थी लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है उक्त के सम्बन्ध में कई बार अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन समाधान कहीं नजर नहीं आ रहा है जिस पर दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में वार्ड नम्बर 1 के सभाषद महेंद्र सिंह कुशवाहा ने समाधान प्रभारी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बिधुत पोल लगवाकर जर्जर बिधुत पोल बदलबाये जाने की मांग की है।
