जिला बदर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - Aaj Tak Media

जिला बदर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

कदौरा/जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम सहादतपुर रोगी में कच्ची सड़क मटौटा बाबा मजार तिराहे के पास से पुलिस ने जिला बदर के आरोपी आसिफ उर्फ बब्लू निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद कस्बा व थाना कदौरा, को एक अदद तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त को जिला मजिस्ट्रेट जालौन आदेश से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था, जिसकी अवधि अभी पूर्ण नहीं हुई थी। इसके बावजूद अभियुक्त जनपद जालौन की सीमा में पाया गया, जो कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है।

इस संबंध में थाना कदौरा पर मु०अ०सं० 02/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त आसिफ उर्फ बब्लू के विरुद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित गंभीर धाराओं में कुल 08 मुकदमे अन्य थानों में दर्ज हैं।

Leave a Reply