घरो में पहुच रहा था गंदा पानी,अधिकारियों ने लिया संज्ञान - Aaj Tak Media

घरो में पहुच रहा था गंदा पानी,अधिकारियों ने लिया संज्ञान

 

कदौरा,ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बबीना में पाईप लीकेज होने के कारण घरो की पाईप लाइनों में गंदा पानी पहुच रहा था जिसको संज्ञान लेते हुये जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान लिया और बुधवार को जल निगम के अवर अभियंता, व प्रशासनिक अधिकारियों में उपजिलाधिकारी कालपी मनोज कुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा की संयुक्त टीम ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बबीना पहुंची

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पेयजल पाइप लाइनों की हकीकत देखी। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई स्थानों पर पेयजल पाइप लाइनें नालियों से होकर गुजर रही थीं, जिनमें लीकेज होने के कारण गंदा पानी नलों तक पहुंच रहा था। टीम ने ग्रामीणों अमित कुमार, अजय सिंह, धीरेन्द्र सिंह , सुरेश विश्वकर्मा, गो करन शाहू, वीरेन्द्र सिंह, होशियारी लाल आदि से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से नलों से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा था, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ था, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी। निरीक्षण के दौरान जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद तत्काल प्रभाव से लीकेज पाइप लाइनों की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया। गंदे पानी की सप्लाई वाली लाइन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार से दूषित पानी लोगों तक न पहुंचे।

उपजिलाधिकारी कालपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लाइनों की मरम्मत और आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए है तथा गंदे पानी आने वाली लाइन की आपूर्ति को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है कार्य पूर्ण होने के बाद ही दोबारा जलापूर्ति शुरू की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में पाइप लाइनें नालियों से दूर रखी जाएं और नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि ऐसी समस्या दोबारा उत्पन्न न हो।

ग्रामीणों ने अधिकारियो का आभार जताते हुए कहा उन्हें राहत मिली। फिलहाल क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद जगी है

Leave a Reply