गाली गलौच व जान से मारने को धमकी में लिखा मुकद्दमा - Aaj Tak Media

गाली गलौच व जान से मारने को धमकी में लिखा मुकद्दमा

 

कोंच (जालौन)   मुहल्ला आजाद नगर निवासी फरहानउद्दीन पुत्र मेराजउद्दीन के साथ मुहल्ले के ही निवासी टीपू सुल्तान पुत्र डब्बू ने अकारण गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी जिस पर मुहल्ले के लोग बीच बचाव के लिए आ गए और टीपू सुल्तान को ललकारा तो उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया फरहानउद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 2/2026 धारा 115(2)/352/351(2) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

Leave a Reply