उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशीले पदार्थों एवं मादक पदार्थों की तस्करी विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। स्वॉट टीम जालौन और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को चार अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मध्य प्रदेश निर्मित देशी शराब की 40 पेटियां (कुल 2000 क्वार्टर, लगभग 360 लीटर, कीमत करीब 1.60 लाख रुपये), एक स्कार्पियो कार (नंबर GJ-04 AT-5453) और एक फर्जी नंबर प्लेट (MP-10 CA-1190) बरामद की है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चंदन शिवहरे, गुड्डू दोहरे, रवि शिवहरे सभी निवासी लहार, भिण्ड, मध्य प्रदेश) और अवेंद्र पाल निवासी दतिया, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ कोतवाली जालौन में मु.अ.सं. 02/2026, धारा 341(2)/318(4) बीएनएस व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि वे मध्य प्रदेश से शराब लाकर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश में बेचते थे। तस्करों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों व राज्यों से मांगी गई है। पुलिस का अभियान तस्करों के विरुद्ध आगे भी लगातार जारी रहेगा।
