एसडीएम ने तहसील परिसर में महिला लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षक के कक्षों के निर्माण की बनाई योजना  - Aaj Tak Media

एसडीएम ने तहसील परिसर में महिला लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षक के कक्षों के निर्माण की बनाई योजना 

 

कालपी (जालौन) तहसील भवन के परिसर में महिला लेखपालों राजस्व निरीक्षकों को व जनता को बैठने शासकीय कार्यों को कुशलता पूर्वक निपटाने के लिए नए कक्षों के निर्माण की योजना तैयार की गई है। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने परिसर का घूम घूम कर भूमि का सर्वे किया है।

सोमवार को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जल संस्थान के नलकूप एवं टंकी से जमीन में फैलने वाले पानी की निकासी की स्थिति को देखा। उन्होंने कहा कि पानी के निकासी को भूतल में बने वॉटर टैंक में डलवाने की व्यवस्था की जाएगी।

दरअसल महिला लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षकों के बैठने के लिए उचित कक्ष नहीं हैं। इस दृष्टिकोण से कंप्यूटरीकृत खतौनी के कक्ष के बरामदे में दो कक्षाओं का निर्माण करने की योजना तैयार की गई है। जिसमें एक कक्ष में महिला लेखपालों तथा दूसरा राजस्व निरीक्षकों के बैठने का निश्चित स्थान होगा।

एसडीम पूरे परिसर का भ्रमण करके कहा स्थान को कर्मचारियों तथा फरियादियों के उपयोग के लिए भवन रूपी स्थान बनाने की रणनीति तैयार की। जिस हॉल में जनरेटर स्थापित है उसमें भी राजस्व कर हेतु उपयोग किया जाएगा। राजस्व निरीक्षक तथा अधिकारियों के साथ घूम-घूम कर एसडीएम ने कार्यों को लेकर अंतिम रूप दिया है।

Leave a Reply