कोंच (जालौन) नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला पटेल नगर बाजार वाली गली में दिन बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे सीवरेज की गंभीर समस्या से त्रस्त स्थानीय लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक अनोखी पहल की क्षेत्रवासियों ने विधिवत रूप से सीवर टैंक की “शोक सभा” आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई यह शोक सभा प्रतीकात्मक रूप से उस समस्या को दर्शाने के लिए थी जिससे लोग बीते लंबे समय से जूझ रहे हैं प्राप्त
जानकारी के अनुसार मोहल्ला पटेल नगर चंदकुआ से बाजार जाने वाली मुख्य गली में पिछले करीब दो वर्षों से सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है यहां सीवर चैंबर से गंदा और मलयुक्त पानी सड़कों पर फैलता रहता है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है बदबू और गंदगी के कारण स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है स्थिति इतनी खराब है कि स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य भी यहां दम तोड़ते नजर आ रहे हैं जबकि नगर पालिका और जलकल विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे
है लगातार शिकायतों के बावजूद समाधान न मिलने से परेशान महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों ने इस अनोखी शोक सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया और क्षेत्र के लोगों को इसमें आमंत्रित किया लोगों का कहना था कि सीवरेज की गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है और कभी भी कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इधर शोक सभा की सूचना मिलते ही एसडीएम ज्योति सिंह मौके पर पहुंचीं और उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल समाधान का आश्वासन दिया एसडीएम ने नगर पालिका एवं जलसंस्थान के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद क्षेत्रवासियों को राहत की उम्मीद बंधी है।
