अराजक तत्वों ने शिव मंदिर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में भारी आक्रोश - Aaj Tak Media

अराजक तत्वों ने शिव मंदिर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

 

माधौगढ़, जालौन। जनपद जालौन के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना रेढ़र के गांव ईगुई में शुक्रवार देर रात अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा भगवान शिव एवं नंदी जी की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के एक धार्मिक स्थल पर स्थापित भगवान शिव व नंदी जी की मूर्तियों को रात के अंधेरे में नुकसान पहुंचाया गया। शनिवार सुबह जब ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो मूर्तियां क्षतिग्रस्त अवस्था में देखी गईं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए घटना की तीव्र निंदा की।

सूचना मिलने पर थाना रेढ़र पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर के आसपास कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिसे लेकर पूर्व में भी विवाद की स्थिति बनी रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर परिसर व आसपास से अतिक्रमण हटाया जाए तथा धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

ग्रामीणों ने उपद्रवियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज यादव ने बताया कि थाना रेढ़र क्षेत्र के ग्राम ईगुई में उपद्रवियों द्वारा भगवान शिव एवं नंदी जी की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से नई मूर्तियों को पुनः स्थापित कर दिया गया है तथा दोषियों की तलाश जारी है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply