धोखाधड़ी करके हड़पी गयी राशि बापिस मिलने पर चेहरे पर आयी मुस्कान - Aaj Tak Media

धोखाधड़ी करके हड़पी गयी राशि बापिस मिलने पर चेहरे पर आयी मुस्कान

 

कोंच (जालौन) बीते दिनों एक महिला से धोखाधड़ी करके रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे जिसकी शिकायत महिला ने थाना नदीगांव में की थी जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी विश्लेषण करते हुए महिला के रुपये बापिस दिला दिए रुपये बापिस मिलने पर महिला के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी।

उक्त के सम्बन्ध में पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को साइबर पोर्टल पर छाया प्रजापति निवासी कस्बा व थाना नदीगांव ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि अभियुक्त द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 14 हजार 5 सौ रुपये धोखाधड़ी करके अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे जिस पर साइबर टीम ने बैंक स्टेटमेंट इत्यादि का तकनीकी विश्लेषण करते हुए प्रभावी कार्यवाही कर 14 हजार 5 सौ रुपये बापिस छाया प्रजापति को करा दिए जिस पर छाया के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी और उसने थाना प्रभारी एवं साइबर सेल की भूरि भूरि प्रसंसा की।

 

Leave a Reply