बी डी ओ ने कोटेदारों संग बैठक कर दिए निर्देश - Aaj Tak Media

बी डी ओ ने कोटेदारों संग बैठक कर दिए निर्देश

 

कोंच (जालौन) नदीगांव रोड स्थित खण्ड बिकास कार्यालय के सभागार में दिन मंगलवार को बिकास खण्ड अधिकारी प्रशांत कुमार यादव ने ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों संग बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक में खण्ड बिकास अधिकारी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के तहत बैठक करते हुए कोटेदारों को राशन कार्ड धारकों से उचित व्योहार करते हुए उचित मूल्य पर राशन सामग्री वितरित किये जाने के निर्देश दिए और उन्होंने फैमिली मीट में सदस्यों और परिवार को जोड़ने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में राशन कार्ड धारकों को सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना एन आर एल एम मैं समूह गठन में जोड़कर योजनाओं का लाभ बताते हुए लाभान्वित करने के निर्देश दिए बैठक में ग्रामीण हित में चलाई जा रही योजनाएं एवं कोटेदारों का कार्ड धारकों के प्रति सरल व्योहार के लिए बिशेष रूप से निर्देशित किया गया क्योंकि अधिकांशता ग्रामीण क्षेत्रों में कोटेदार और राशन कार्ड धारकों के मध्य ब्यौहार को लेकर बिबाद होते रहते हैं जिस पर बी डी ओ ने कोटेदारों को ब्यौहारिक पाठ पढ़ाये जाने की कबायत बैठक में की इस दौरान ए डी ओ आई एस बी देवेंद्र निरंजन बी बी एम प्रवीण जैन सहित तमाम कोटेदार मौजूद रहे।

 

Leave a Reply