कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन मंगलवार को कायाकल्प टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए वहां पर स्वास्थ्य सेवाओं साफ सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बारीकी से जांच की।
कायाकल्प टीम डॉ दिलीप कुमार डॉक्टर दिलीप कुमार डॉक्टर सुभाष सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार शाक्य एवं के के भार्गव ने सीएससी का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम आई सी टीसी कक्ष की जांच करते हुए वहां की व्यबस्थाओं को देखा और दस्तावेजों को जांचा परखा इसके बाद टीम नेत्र चिकित्सा कक्ष में पहुंच गयी और वहां पर मौजूद नेत्र रोगियों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूंछा और मरीजों को दी जाने बाली दबाओं की जानकारी ली टीम का अगला पडाव पैथलॉजी लैब हुआ जहां पर सख्त निर्देश देते हुए टेक्नीशियन से कहा कि लैब में बाहर लेबिल स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए और मरीज के पर्चे को बाहर ही चढ़ाकर इसके बाद जांच की जाए वहीं मरीजों की रिपोर्ट बितरण के लिए अलग से विंडो बनाते हुए रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जाए इसके बाद टीम ने इंजेक्शन कक्ष का भी निरीक्षण किया जहां पर इंजेक्शन की उपलब्धता को जांचते हुए मरीजों को मिलने बाली सुविधाओं की जानकारी ली वहीं दबा बितरण कक्ष में दबाओं की उपलब्धता एवं स्टॉक रजिस्ट्रर चैक किया जहां पर खांसी के सीरप की कमी पाई गयी जिस पर आवश्यक सुधार के निर्देश दिये अंत में आयुष्मान वार्ड का निरीक्षण करते हुए मरीजों की स्थिति उपचार एवं साफ सफाई व्यबस्था को देखा और मरीजों को अधिक से अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये।
