कोंच (जालौन) भारतीय वाल्मीकि कल्याण महा सभा ने दिन गुरुवार को तहसील के समय पर स्थित सरोजिनी नायडू पार्क में अपना 9 वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया इस अवसर पर भारतीय बाल्मीकि कल्याण महा सभा के 9 वर्ष पूरे होने पर इससे जुड़े कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया कार्यक्रम में महा सभा के मण्डल उपाध्यक्ष दीपू पेंटर ने संगठन को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारा संगठन बाल्मीकि समुदाय के सामाजिक सांस्कृतिक और आर्थिक उत्थान के लिए काम कर रहा है जिसमें हम सभी लोगों को महर्षि वाल्मीकि शिक्षा को प्रसारित करते हुए समाज को एक जट करके उनके लिए कल्याणकारी राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने का पुरजोर समर्थन करते हुए कार्य करना पड़ेगा तभी हम अपने समाज को आगे बढ़ा सकते हैं हमें अपने बच्चों को भी शिक्षा दीक्षा के लिए आगे बढ़ना होगा जिससे बच्चे पढ़ लिखकर शिक्षित हो सकें तभी समाज में जागरूकता आ सकती है क्योंकि शिक्षा के बगैर कुछ भी संभव नहीं है इसी कड़ी में संगठन के तमाम बक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र आगवान जिला उपाध्यक्ष राजू बग्गन जिला महासचिव अमर सिंह नगर अध्यक्ष रामबाबू नाहर नगर उपाध्यक्ष भीमू मेंहोलिया नीरज बाल्मीकि शिवा नाहर नगर महासचिव विशाल करोसिया नगर सचिव नरेश नरया नगर महामंत्री कपिल करोसिया आशीष बाल्मीकि संगठन मंत्री अवध किशोर बुद्ध सिंह बाल्मीकि अजय आगवान नैतिक आगबान सहित सजातीय बन्धु मौजूद रहे।
