निर्माणाधीन बार भवन का उद्घाटन कार्यक्रम न करने की वकीलों ने की मांग - Aaj Tak Media

निर्माणाधीन बार भवन का उद्घाटन कार्यक्रम न करने की वकीलों ने की मांग

 

कोंच (जालौन) तहसील परिसर में बार भवन का निर्माण जारी है और उसके प्राँगढ़ में टीन शैड भी नहीं लगाया लेकिन दिनांक 26 जनबरी 2026 को नव निर्मित बार भवन का उद्घाटन किया जाना तय है जिस पर बार एशोसिएशन ने एतराज जताते हुए दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को अधूरे निर्माण के दौरान बार भवन का उद्घाटन न किये जाने की मांग की है और जब बार भवन व टीन शैड का कार्य पूर्ण हो जाये तभी बार भवन का उद्घाटन किया जाए इस दौरान पूर्व वार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी पूर्व वार संघ अध्यक्ष नवल किशोर जाटव मनोज दूरबार नरेश चंद्र अग्रवाल संतोष कुमार राम हरि कुशवाहा राजेंद्र पटसारिया वीरेंद्र सिंह निरंजन योगेंद्र आरूसिया कुलदीप बिशम्भर दयाल जाटव अनंग पाल सिंह सन्तोष खरे दीपेंद्र श्रीबास्तव सहित तमाम अधिबक्तागण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply