उरई (जालौन), 12 सितंबर 2025।
पुलिस अधीक्षक जालौन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन उरई में आयोजित परेड कार्यक्रम में भाग लिया और शानदार परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने आरटीसी कैडेट्स की पीटी/परेड का निरीक्षण कर उन्हें अनुशासन, नियमों और पुलिस सेवा की गरिमा के प्रति प्रेरित व ब्रीफ किया।
निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी बैरकों और मैस परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इसी क्रम में अर्दली रूम का आयोजन कर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स में अनुशासन, फिटनेस और सेवा भावना का विकास अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे भविष्य में एक सजग और उत्तरदायी पुलिसकर्मी बन सकें।
