जालौन: वृद्धा की सिर पर वार कर हत्या, सिलबट्टा बरामद, पुलिस जांच में जुटी - Aaj Tak Media

जालौन: वृद्धा की सिर पर वार कर हत्या, सिलबट्टा बरामद, पुलिस जांच में जुटी

कोंच (जालौन), 12 सितंबर 2025।
जनपद जालौन के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदेवरा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 76 वर्षीय वृद्धा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर वार कर हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका परमा देवी, पत्नी स्व. बाबूराम, रात में अपने घर के आंगन में सो रही थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर पर सिलबट्टे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिर में चोट लगने के कारण वृद्धा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना कॉलर द्वारा डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कोंच व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोंच मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

घटनास्थल पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। मौके से सिलबट्टा बरामद किया गया है, जिसे हत्या में प्रयुक्त हथियार माना जा रहा है।

पुलिस द्वारा हत्या के इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।

क्षेत्राधिकारी कोंच ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

👉 अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Leave a Reply