जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया - Aaj Tak Media

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयरहाउस, सीसीटीवी सिस्टम व डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

संवाददाता — उरई/जालौन

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में राजेश कुमार पाण्डेय, जिला निर्वाचन अधिकारी जालौन द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस (प्रथम एवं द्वितीय) का प्रस्तावित त्रैमासिक स्थलीय निरीक्षण विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

निरीक्षण के दौरान सभी वेयरहाउसों को विधिवत खोला गया तथा ईवीएम लॉग-बुक का गहन अवलोकन कर आवश्यक टिप्पणियां अंकित की गईं। निरीक्षण उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का अवलोकन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष कराया गया, जिसमें उन्हें सीसीटीवी कैमरों की लाइव वीडियो फुटेज भी प्रदर्शित की गई।

इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर कक्ष तथा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए स्थापित हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया। कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नेहा ब्याडवाल उप जिला मजिस्ट्रेट उरई/इंचार्ज ईवीएम–वीवीपैट वेयरहाउस, अखिलेश तिवारी परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण/प्रभारी अधिकारी ईवीएम–वीवीपैट, तलहा मज़हर (ईवीएम सहायक) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राजनीतिक दलों की ओर से समाजवादी पार्टी से जमालउद्दीन (जिला महासचिव), भारतीय जनता पार्टी से शांति स्वरूप महेश्वरी (प्रभारी निर्वाचन), बहुजन समाज पार्टी से डॉ. बृजेश जाटव (जिला अध्यक्ष) एवं भगवती शरण पांचाल (जिला महासचिव), तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कमल दोहरे उपस्थित रहे।

Leave a Reply