थाना समाधान दिवस पर दिया त्वरित व न्यायोचित निस्तारण का आश्वासन
कानपुर देहात, 13 सितम्बर 2025।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार की मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रतिभा शुक्ला शिवली थाना पहुँचीं। यहाँ उन्होंने थाने पर आए फरियादियों और पीड़ितों की समस्याएँ गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।
राज्यमंत्री ने फरियादियों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर उनकी व्यथा को समझा। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान जमीनी विवाद, पारिवारिक कलह, आपसी झगड़े, महिलाओं से संबंधित शिकायतें और पुलिस कार्यवाही से जुड़ी समस्याएँ सामने आईं। मंत्री ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल समाधान व निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने थाना समाधान दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि यह दिन जनता और पुलिस प्रशासन के बीच सीधे संवाद का अवसर है, जहाँ पीड़ित बिना संकोच अपनी समस्याएँ रख सकता है। साथ ही अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या उत्पीड़न की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हर स्तर पर जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। राज्यमंत्री के सीधे संवाद और त्वरित कार्रवाई के आश्वासन से उपस्थित जनता में संतोष और भरोसा दिखाई दिया। यह समाधान दिवस क्षेत्रीय जनता के लिए आशा की किरण साबित हुआ।
इस अवसर पर एसडीएम राजकुमार पांडेय, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव, तहसीलदार मैथा सुनील कुमार, वतन अग्निहोत्री, बउवन द्विवेदी, घनश्याम त्रिवेदी, आशीष अग्निहोत्री, मनीष सैनी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
