प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने Next-Gen GST Reform पर की प्रेसवार्ता, रनियां में व्यापारियों से संवाद कर दी विस्तृत जानकारी - Aaj Tak Media

प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने Next-Gen GST Reform पर की प्रेसवार्ता, रनियां में व्यापारियों से संवाद कर दी विस्तृत जानकारी

कानपुर देहात, 24 सितम्बर 2025 (सू0वि0)।

जनपद कानपुर देहात में आज मत्स्य विभाग मंत्री/प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद द्वारा Next-Gen GST Reform को लेकर विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लागू किए गए ये सुधार केवल नीतिगत परिवर्तन नहीं, बल्कि देश की कर प्रणाली में एक ऐतिहासिक और जनहितैषी बदलाव हैं।

उन्होंने बताया कि Next-Gen GST Reform का मुख्य संदेश है — जीएसटी की दरों में चौतरफा कटौती।

  • 12 प्रतिशत श्रेणी की 99% और

  • 28 प्रतिशत श्रेणी की 90% वस्तुओं पर कर दर घटा दी गई है।

इस कदम से आम जनता को सीधे राहत मिलेगी, देश की आंतरिक खपत में लगभग दो लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होगी और नागरिकों की क्रय शक्ति सुदृढ़ होगी।

प्रेस वार्ता के पश्चात मा0 मंत्री जी रनियां बाजार पहुँचे। उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात कर नए सुधारों की विस्तृत जानकारी साझा की और दुकानदारों को जागरूक किया। इस दौरान Next-Gen GST Reform से संबंधित स्टीकर दुकानों पर चस्पा किए गए।

विशेष अवसर पर माननीय मंत्री जी ने एक ग्राहक को बजाज पल्सर मोटरसाइकिल की चाभी भेंट कर उसे जीएसटी सुधारों से हुए लाभ की बधाई भी दी। उपस्थित नागरिकों ने इसे दिवाली से पूर्व मिला “वास्तविक बोनस” बताया।

मंत्री जी ने कहा कि –

  • मध्यम वर्ग को राहत देने हेतु स्वास्थ्य बीमा, दवाइयाँ, मेडिकल ऑक्सीजन एवं खेल उपकरणों पर जीएसटी घटा दिया गया है।

  • वाहन, घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स अधिक किफायती बनाए गए हैं।

  • किसानों के लिए ट्रैक्टर, सिंचाई उपकरण और पुर्जों पर कर दर घटाकर खेती की लागत कम की गई है, जिससे अन्नदाताओं की आय में वृद्धि होगी।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कानपुर देहात में आयोजित यह अभियान जनता और व्यापारियों दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य हर नागरिक का जीवन आसान बनाना और भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, व्यापारीगण, स्थानीय नागरिक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply