खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने नैला कटरा में किया जागरूकता कार्यक्रम - Aaj Tak Media

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने नैला कटरा में किया जागरूकता कार्यक्रम

शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उद्योग स्थापना हेतु दी गई जानकारी

कानपुर देहात, 17 सितम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में जनपद कानपुर देहात की ग्राम पंचायत नैला कटरा, ब्लॉक रसूलाबाद में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान रोशन लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य उद्देश्य युवाओं और बेरोजगारों को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करना तथा उद्योग स्थापना की प्रक्रिया से अवगत कराना रहा।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना और टूलकिट वितरण योजना की विस्तृत जानकारी दी।

इसके साथ ही सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिसाही के शाखा प्रबंधक परमिंदर सिंह सिद्धू, आरसेटी निदेशक मयंक कटियार सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी युवाओं को विभिन्न योजनाओं व ऋण सुविधाओं के बारे में जागरूक किया।

ग्राम प्रधानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया और स्व-रोजगार अपनाने हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply