फरियादियों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
जनपद कानपुर देहात | 13 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान फरियादियों एवं पीड़ितों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने फरियादियों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक समस्या का समाधान निष्पक्ष एवं समयबद्ध रूप से किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा भी अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई की गई, जिसमें फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके न्यायोचित निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
