किसान दिवस पर किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी - Aaj Tak Media

किसान दिवस पर किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी

विकास भवन सभागार में हुआ आयोजन

कानपुर देहात, 17 सितम्बर 2025।
शासन के निर्देशानुसार आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिग्विजय सिंह ने की।

किसान दिवस में कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सिंचाई, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन (अराज.) के प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान एवं लगभग 60 किसान शामिल हुए।

उप कृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव ने किसानों को बीज वितरण, मिनीकिट, जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण, पीएम किसान सम्मान निधि तथा एग्री स्टैक अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक व बीज उपलब्ध कराने हेतु लगातार निरीक्षण और छापेमारी की जा रही है।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने किसानों को मृदा परीक्षण, हरी खाद और सूक्ष्म पोषक तत्वों के उपयोग से होने वाले लाभ बताए। साथ ही आगामी रबी फसलों में कीट व रोग प्रबंधन की जानकारी दी।

भूमि संरक्षण अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने किसानों को खेत तालाब योजना, सीप पालन कार्यक्रम और जिप्सम के प्रयोग की जानकारी दी।
पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में बताया।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व अधिकारी ने किसानों को बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव और आरबीआई के जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीएम (न्यायिक) ने किसानों से समूह बनाकर खेती करने, जैविक खेती और सहफसली पद्धति अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं।

Leave a Reply