जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विशेष प्रदर्शनी का किया शुभारंभ - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विशेष प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत पर आधारित प्रदर्शनी – 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक

कानपुर देहात, 17 सितम्बर 2025।
माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत” विषय पर विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ आज जिलाधिकारी कपिल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार भी उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, कानपुर देहात में किया गया है, जो 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इसमें प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक जीवन, उनके नेतृत्व में संचालित योजनाओं, डिजिटल सेवाओं और तकनीकी नवाचारों को चित्रों व दस्तावेजों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।

जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाओं से नागरिकों को पारदर्शी और सरल सेवाएं मिल रही हैं।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि प्रदर्शनी में लगे स्कैनर पोर्टल के माध्यम से अपने सुझाव “विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश – विजन 2047” अभियान के तहत साझा करें और प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।

इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply