उरई, 27 सितंबर 2025 — आज दिनांक 27.09.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर (उरई) द्वारा मिशन शक्ति केंद्र, महिला थाना उरई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली, अभिलेखों तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गई।
इसी दौरान पति-पत्नी एवं सास-बहू के आपसी विवादों से संबंधित दो प्रार्थना पत्रों पर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। काउंसलिंग के माध्यम से दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझाया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए।
काउंसलिंग के पश्चात दोनों पक्षों ने यह सहमति व्यक्त की कि वे भविष्य में आपस में कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं करेंगे तथा पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आपसी समझ और सौहार्द से साथ रहेंगे।
क्षेत्राधिकारी नगर ने महिला थाना द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के त्वरित एवं संवेदनशील समाधान हेतु मिशन शक्ति केंद्र अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाता रहे।
