जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी बंधुओं संग की बैठक, शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिया आश्वासन - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी बंधुओं संग की बैठक, शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिया आश्वासन

जनपद जालौन, 18 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग)।

आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा विकास भवन उरई में जनपद के सम्मानित व्यापारी बंधुओं, जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति, जिला स्तरीय व्यापार बंधु एवं श्रम बंधु समिति के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।

बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने कहा कि जनपद में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply