तहसील सदर के आवासीय एवं अनावासीय भवन निर्माण में जिलाधिकारी सख्त - Aaj Tak Media

तहसील सदर के आवासीय एवं अनावासीय भवन निर्माण में जिलाधिकारी सख्त

मैनपावर और मशीनरी लगाकर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

जालौन, 19 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज निर्माणाधीन तहसील उरई, आवासीय तहसील भवन चौरसी मोड़ तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे 50 शैय्या क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में मजदूरों की संख्या एवं मशीनरी बढ़ाकर कार्य की गति तेज की जाए, ताकि निर्धारित समय-सीमा के भीतर परियोजनाएं पूरी हो सकें।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि इन जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और पूर्ण रूप से पारदर्शी होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि समयबद्ध ढंग से परियोजनाओं की पूर्णता से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा और विकास कार्यों की रफ्तार भी तेज होगी।

Leave a Reply